फर्राटा में दीपांशु और कविता सबसे तेज दौड़े
पिथौरागढ़। युवा कल्याण विभाग की ओर से जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने किया। बालक-बालिका वर्ग की सौ मीटर दौड़ में दीपांशु और कविता सबसे तेज दौड़े। प्रतियोगिता में मुनस्यारी, बेड़ीनाग, गंगोलीहाट, डीडीहाट, धारचूला, विण, मूनाकोट, कनालीछीना ब्लॉक के 300 से अधिक बच्चे अंडर-21, 17 और 14 आयु वर्ग में अपना हुनर दिखाएंगे।
पहले दिन अंडर-21 बालक और बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं हुईं। बालकों की 100 मीटर दौड़ में दीपांशु प्रथम, दिनेश द्वितीय, सागर कुमार तृतीय, 400 मीटर दौड़ में दिनेश प्रथम, सुनील द्वितीय, सौरभ तृतीय, 800 मीटर दौड़ में अंकित प्रथम, आशीष द्वितीय, पवन पांडे तृतीय रहे।
बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में कविता, कनक, दीक्षा, 400 मीटर दौड़ में दीपिका, चांदनी, लता कार्की, 800 मीटर दौड़ में हरिप्रिया, डिंपल, प्रमिला, 5000 मीटर दौड़ में रिया, डिंपल, लक्ष्मी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहीं। इस दौरान फुटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी की प्रतियोगिताएं भी हुईं। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर डीडीओ रमा गोस्वामी, जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएनए द्विवेदी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एके जुकरिया, सहायक परियोजना निदेशक दिनेश दिगारी, एडीपीआरओ गंगा बल्दिया, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा, जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह, जिला वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक भट्ट, जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी आदि मौजूद थे।