सात साल बाद इंदिरा मार्केट रीडेवलपमेंट प्लान का शिलान्यास, 14 माह में बदलेगी तस्वीर
देहरादूनः बेहद संकरे और अव्यवस्थित इंदिरा मार्केट को व्यवस्थित रूप देने के लिए सात साल पहले तैयार किए गए इंदिरा मार्केट रीडेवलपमेंट प्लान के अब साकार होने की उम्मीद बढ़ गई है।
यहां के व्यापारियों की हां-ना, विरोध और लंबी जिद्दोजहद के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रीडेवलपमेंट प्लान का शिलान्यास किया। यहां 242.32 करोड़ रुपये से बहुमंजिला कांप्लेक्स के रूप में 581 दुकानों और 56 कियोस्क का निर्माण किया जाएगा
रीडेवलपमेंट प्लान का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा मार्केट शहर के सबसे पुराने और प्रमुख बाजार में से एक है। परियोजना में न सिर्फ व्यापारियों को अस्थायी दुकानों की जगह व्यवस्थित पक्की दुकानें मिलेंगी, बल्कि इससे दून की सुंदरता में भी बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र की सात करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भी किया
एमडीडीए उपाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी सोनिका ने परियोजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रीडेवलपमेंट प्लान पर काम पहले ही शुरू कर दिया गया था। अब औपचारिक रूप से शिलान्यास हो जाने के बाद निर्माण की गति बढ़ जाएगी। परियोजना को पूरा करने के लिए 14 माह का समय तय किया गया है।
कार्यक्रम में काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, महापौर सुनील उनियाल गामा, राजपुर रोड विधायक खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, अनिल गोयल, विश्वास डाबर, पुनीत मित्तल आदि उपस्थित रहे।