हल्द्वानी। मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के आठवें दिन अंडर-17 और अंडर-21 आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें दौड़, लंबी कूड, हैंडबॉल और जूडो प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
अंडर-17 जूडो (50-55 किग्रा) बालक वर्ग में हल्द्वानी के साहिल कुमार प्रथम, हल्द्वानी के पुष्कर द्वितीय और हल्द्वानी के सुमित कुमार और ध्रुव थापा तृतीय स्थान पर रहे। इसी वर्ग में 55-60 किग्रा में हल्द्वानी के शुभम पांडे प्रथम, हल्द्वानी का रोहित सिंह बिष्ट द्वितीय और हल्द्वानी के पंकज राणा व जीत पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं के 44 किग्रा भार वर्ग में कोटाबाग की निशा को प्रथम, हल्द्वानी की कोमल को द्वितीय और ओखलकांडा की ईशा व हल्द्वानी की वैशाली को तृतीय स्थान मिला।
48 किग्रा भार वर्ग में हल्द्वानी की फरहीन सैफी को प्रथम, हल्द्वानी की निकिता को द्वितीय और ओखलकांडा की कंचन व कोटाबाग की आयुषि को तृतीय स्थान मिला। 52 किग्रा में हल्द्वानी की आकांक्षा को प्रथम, भावना को द्वितीय और कोटाबाग की रिया व तानिया को तृतीय स्थान मिला। 55 किग्रा वर्ग में ओखलकांडा की चंद्रा को प्रथम, कोटाबाग की ऐश्वर्या को द्वितीय और भीमताल की रिया व आराधना को तृतीय स्थान मिला। इसी प्रकार अंडर-17 हैंडबॉल में प्रतियोगिता बालक वर्ग में हल्द्वानी की टीम विजेता और कोटाबाग की उपविजेता रही। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल और कीर्ति वर्मा आदि थे।