बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में नैनीताल बना विजेता
शिक्षा विभाग की पहल पर आयोजित बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के अंडर-14, अंडर 17 और अंडर-19 आयु वर्ग में नैनीताल की टीम विजेता बनी।
बृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर के खेल मैदान में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 आयु वर्ग में नैनीताल ने देहरादून को हराया। वहीं पौड़ी की टीम तीसरे और ऊधमसिंह नगर की टीम चौथे स्थान पर रही। अंडर-14 में भी नैनीताल विजेता और देहरादून उपविजेता बना। ऊधमसिंह नगर को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। अंडर-17 में फिर से नैनीताल ने देहरादून को हराया। पौड़ी जिले की टीम तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि डीईओ माध्यमिक ओम प्रकाश वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर जिला खेल समन्वयक चंद्रदेव नौटियाल, जीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार पचौरी, राजकुमारी प्रसाद, राजू भारती, राजपाल सिंह नेगी, यशपाल रावत, सूर्य प्रकाश जोशी, नरेश मोहन भट्ट, युद्धवीर पुंडीर मौजूद रहे। राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में छह जिलों की टीमों के प्रतिभाग न करने पर बीते दिन उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।