औली में स्कीइंग खेलों के आयोजन के लिए मांगे सुझाव
एसडीएम कुमकुम जोशी ने औली में फरवरी महीने में होने वाले अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव लिए। साथ ही खेलों के दौरान बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश भी दिए।
बृहस्पतिवार को नगर पालिका सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर पालिका, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन से जुड़े लोग शामिल हुए। सभासद समीर डिमरी ने कहा कि खेलों के दौरान स्थानीय लोगों को निशुल्क वाहन व रोपवे से भेजने की व्यवस्था की जाए जिससे अधिक से अधिक स्थानीय लोग खेलों का आनंद लेने के लिए औली पहुंच सकें। व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह ने खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का सुझाव दिया। एसडीएम ने खेलों के दौरान मार्ग से हटकर दुकानें लगाने के लिए कहा। होटल एसोसिएशन को होटलों को व्यवस्थित रखने व कमरों को रिजर्व रखने तथा टैक्सी यूनियन को जोशीमठ से औली का किराया निर्धारित करने के लिए कहा है। इस दौरान स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार, टैक्सी यूनियन के सदस्य संतोष कुंवर के अलावा ऊर्जा निगम, जल संस्थान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।