Wed. Apr 30th, 2025

ग्राम सेवा सहकारी समिति के नतीजे घोषित:विजयी प्रत्याशियों का निकाला जुलूस, लोगों का रहा जमावड़ा

नीमकाथाना के पास स्थित गांव टोडा में ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनावों को लेकर सुबह से चले मतदान के बाद शाम को मतगणना हुई। मतगणना शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुई। मतगणना के दौरान प्रत्याशी भी मतगणना में सांसे रोक कर बैठे रहे। मतगणना में 9 नंबर वार्ड का उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए और 11 वार्ड मेंबरों का के नतीजे सामने आए। जिसमें एक को सहकारी समिति के कुल 486 वोट पड़े। जिसमें 129 अऋणी सदस्यों ने वोट डाले और 357 ऋणी सदस्यों ने मतदान किए। मतगणना के बाद विजयी हुए प्रत्याशियों का माला और साफा पहनाकर गांव में जुलूस निकाला गया। विजय हुए प्रत्याशियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन को शपथ दिलाई गई। मतगणना के दौरान बूथ के बाहर लोगों का जमावड़ा दिखा जिसमे पुलिस ने लोगो को समझाइश कर इधर-उधर किया और शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना हुई। मतगणना व मतदान के दौरान टोडा पुलिस भी जाब्ते के साथ मौजूद रही।

यह चुने गए वार्ड मेंबर

1 नंबर वार्ड से रामनिवास यादव (2 वोटों से जीते)

2 सोहन लाल (1 वोट से जीते)

3 कबीर प्रसाद (5 वोटों से जीते)

4 बबीता देवी (11 वोटों से जीतीं)

5 नागर मल गुर्जर (7 वोटों से जीते)

6 सोहन लाल मीणा (9 वोटों से जीते)

7 रोहितास (25 वोटों से जीते)

8 रामचंद्र (4 वोट से जीते)

9 निर्विरोध

10 सिंबू दयाल (8 वोटों से जीते)

11 महिपाल सिंह (8वोटों से जीते)

12 बजरंग सिंह (84 वोटों से जीते)

निर्वाचन अधिकारी जय सिंह,छाजू राम सैनी, रविंद्र कुमार,मोहर सिंह,पूरणमल गुर्जर,पूरण चंद कटारिया,सोने लाल सैनी,मंगल चंद सैनी,राजेश सैनी सहित निर्वाचन टीम ने शांति पूर्ण तरीके से मतदान और मतगणना करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *