Sat. Nov 2nd, 2024

भारत के लिए पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे तमीम इकबाल, जाकिर हसन को पहली बार टीम में किया गया शामिल

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम का एलान कर दिया। उसने 14 दिसंबर से चटगांव में होने वाले मुकाबले के लिए जाकिर हसन को टीम में शामिल किया है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जाकिर को पहली बार मौका मिला है। अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। वह चोट के कारण वनडे सीरीज से भी बाहर रहे थे। तमीम के स्थान पर ही जाकिर का चयन हुआ है।

जाकिर भारत-ए के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। वह इस साल बांग्लादेश में प्रथम श्रेणी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। तमीम का चयन अभी नहीं किया गया है। अगर वह फिट होते हैं तो दूसरे टेस्ट के लिए उनका चयन हो सकता है। वनडे सीरीज में चोट के कारण नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद का चयन पहले टेस्ट के लरिए हुआ है।

बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को पहले ही जीत चुकी है। उसने पहला वनडे एक विकेट और दूसरा वनडे पांच रन से अपने नाम किया था। उसने भारत को लगातार दूसरी बार अपने घरेलू मैदान पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है। इससे पहले 2015 में उसे तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत मिली थी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा।

पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम: महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हसन शांतो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद , एबादत हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा, अनामुल हक बिजॉय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *