FIFA WC: विश्व कप में स्पेन की हार के बाद कोच लुईस एनरिके का इस्तीफा, अंडर-21 के मैनेजर को मिली जिम्मेदारी
स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने गुरुवार को लुईस एनरिके को पुरुष टीम के कोच पद से हटा दिया है। अब उनकी जगह लुईस डी ला फुएंटे को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्पेन की टीम कतर में फुटबॉल विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से हार गई थी। विश्व कप में मिली हार के दो दिन बाद एनरिके को हटाने का फैसला किया गया। महासंघ ने कहा कि खेल अधिकारियों की सिफारिशों के बाद यह बदलाव किया गया।
स्पेन को मोरक्के ने पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हरा दिया था। स्पेन लगातार दूसरी बार इसी दौर में पेनल्टी शूटआउट में हारा। पिछली बार 2018 में प्री-क्वार्टर फाइनल में उसे मेजबान रूस ने परास्त किया था। एनरिके ने 2018 में राष्ट्रीय टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी और रूस में विश्व कप में राउंड-16 में बाहर होने के बाद टीम में बदलाव शुरू किया। वह पारिवारिक कारणों से कुछ समय के लिए टीम के साथ नहीं रहे, लेकिन 2019 में उन्होंने वापसी की।
फुएंटे की बात करें तो उन्होंने स्पेन की अंडर-19 टीम को 2015 में यूरोपीय चैंपियनशिप दिलाने में मदद की थी। उन्होंने अंडर-21 टीम को यूरो 2019 में जीत दिलाई थी। वह स्पेन की उस टीम के भी कोच थे जिसने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था। उन्होंने एक बार सीनियर टीम की कोचिंग भी की थी।
स्पेन की टीम विश्व कप के किसी पेनल्टी शूटआउट में एक भी स्कोर नहीं करने वाली दूसरी टीम बनी थी। इससे पहले 2006 में स्विट्जलैंडर की टीम यूक्रेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में एक भी गोल नहीं कर सकी थी। स्पेन विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा चार पेनल्टी शूटआउट हारने वाला देश बना। अर्जेंटीना और जर्मनी ने सबसे ज्यादा चार-चार पेनल्टी शूटआउट जीते हैं