Mon. Apr 28th, 2025

FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड की टीम होगी मजबूत, क्वार्टर फाइनल से पहले टीम से जुड़ेंगे स्टर्लिंग

दोहा, क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि इस मैच से पहले टीम खुद को मजबूत बनाने में लगी है। राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में टीम के स्ट्राइकर स्टर्लिंग पारिवारिक कारणों से उपलब्ध नहीं थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह विश्व कप में फ्रांस के विरुद्ध होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

इस बात की पुष्टि इंग्लैंड फुटबॉल टीम ने अपने ट्वीटर के माध्यम से की। ट्वीट में लिखा है कि रहीम स्टर्लिंग इंग्लैंड की टीम से जुड़ जाएंगे। वह पारिवारिक कारणों से चले गए थे। लेकिन फांस के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच से पहले जुड़ जाएंगे।

चेल्सी के फारवर्ड को पारिवारिक कारणों से कतर में इंग्लैंड टीम को छोड़कर जाना पड़ा था, जिससे वह रविवार को सेनेगल के खिलाफ राउंड 16 मैच में नहीं खेल पाए थे, जिसमें टीम 3-0 से जीती थी। लेकिन अब वह शनिवार को अल बायत स्टेडियम में फ्रांस के खिलाफ होने वाले क्वार्टरफाइनल मैच से पहले गेरेथ साउथगेट की टीम से जुड़ने के लिए रवाना होंगे

इंग्लैंड फुटबाल संघ ने गुरुवार को कहा, रहीम स्टर्लिंग कतर में इंग्लैंड के विश्व कप बेस में लौट जाएंगे। उन्होंने कहा, चेल्सी का यह फारवर्ड पारिवारिक कारणों से अस्थायी तौर पर स्वदेश लौट गया था, लेकिन अब उनके शनिवार को को फ्रांस के साथ अल वकराह में क्वार्टर फाइनल से पहले फिर टीम से जुड़ने की उम्मीद है।

रहीम स्टर्लिंग को उनके घर में हथियारबंद लोगों के घुसने के बाद स्वदेश लौटना पड़ा था। हथियारबंद अपराधी उनके घर में घुस गए थे, जब घर में सिर्फ उनकी पत्नी और तीन बच्चे थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *