Sat. May 3rd, 2025

अचानक उद्यान कार्यालय पहुंचे मंत्री, नदारद मिले कर्मचारी

कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को अचानक सर्किट हाउस में उद्यान निदेशालय कैंप कार्यालय पहुंच गए। 11 बजे तक कार्यालय से वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक के नदारद रहने पर मंत्री ने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

उद्यान निदेशक के भी अवकाश पर होने पर यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में अवकाश पर जाने की सूचना उन्हें देनी होगी। सुबह 11 बजे विभागीय मंत्री जोशी को कार्यालय में देखकर अधिकारी और कर्मचारी हैरान रह गए। उन्होंने उपस्थित रजिस्टर मंगवाकर एक-एक कर्मचारी के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय कार्यालय में नहीं थे। पांडेय के पास सचिवालय स्थित उद्यान कार्यालय का प्रभार है। मंत्री ने फोन कर सचिवालय में पांडेय के उपस्थित होने की जानकारी ली।

पता चला कि पांडेय ने उच्च अधिकारियों को फोन पर छुट्टी के लिए आवेदन किया है। मंत्री ने इस पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही कर्मियों और अफसरों को समय पर कार्यालय पहुंचने की हिदायत दी। मंत्री ने उद्यान निदेशक डॉ. एचएस बवेजा के अवकाश पर रहने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि भविष्य में निदेशक अवकाश पर जाने की सूचना उन्हें देंगे। विभागीय कामकाज में लापरवाही और बहाने बनाने वाले अफसरों, कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *