नर्सिंग काउंसिल:सभी मेडिकल कॉलेजों पर लागू होंगे नर्सिंग काउंसिल के नियम
सीकर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने सभी मेडिकल कॉलेजों को इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी)के नियम मानने के लिए आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि एनएमसी के पास ऐसे मामले आए हैं, जिनमें मेडिकल कॉलेज नर्सिंग स्टाफ से संबंधित प्रकरणों में नर्सिंग काउंसिल के नियम नहीं मान रहे हैं। कमीशन ने साफ किया है कि देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ पर भी आईएनसी के नियम ही लागू होंगे। नेशनल मेडिकल कमीशन (पूर्व में एमसीआई) के अप्रवूल से शुरू होने वाले कॉलेजों में नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति पर भी आईएनसी के नियम ही लागू किए जाएंगे। यही नियम नए संस्थान पर भी लागू होंगे।