Sat. May 3rd, 2025

जागरूकता से ही संभव है समस्या का समाधान : एमएनए

काशीपुर। सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कूड़ा पृथक्कीकरण और उसके निस्तारण के उपायों पर चर्चा की गई। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद करने पर जोर दिया गया। एमएनए ने कहा कि जागरूकता से ही समस्या का समाधान संभव है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को शहरी विकास विभाग की ओर से चलाई जा रही मुहिम के तहत गोष्ठी हुई। इसमें औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के अलावा व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। नगरायुक्त विवेक राय ने बताया कि प्लास्टिक का उपयोग मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक है।

उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि वह ग्राहकों को कपड़े से बने थैले का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें। नगरायुक्त विवेक ने लोगों को सोर्स सेग्रिगेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अधिक मात्रा में कचरा उत्पादित करने वाले होटल मालिकों और रिजॉर्ट स्वामियों को अपने कचरे का प्रबंधन खुद करना होगा अन्यथा एनजीटी के निर्देशों के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुबह दस बजे बाद कूड़ा प्वाइंट पर फिर से कूड़ा डालने वाले व्यक्तियों से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। वहां आईजीएल के प्रबंधक (एचआर) आरसी उपाध्याय, एसएनए विनोद लाल शाह, यशवीर सिंह, विकास शर्मा खुट्टू, आकाश गर्ग, प्रभात साहनी, राकेश नरुला, सुनील टंडन, रवि प्रजापति, सादिक हुसैन, राजकुमार सेठी, दीपक कांडपाल, माजिद अली आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *