जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन, हल्द्वानी ने जीती हैंडबॉल प्रतियोगिता

हल्द्वानी। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुक्रवार को समापन हो गया है। नौ दिन तक चले खेल महाकुंभ में जिले के आठों ब्लॉकों के युवाओं ने अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
अंतिम दिन शनिवार को अंडर-21 हैंडबॉल बालक वर्ग में हल्द्वानी की टीम विजेता और कोटाबाग की टीम उपविजेता रही। अंडर-21 हैंडबॉल बालिका वर्ग में भी हल्द्वानी की टीम विजेता और कोटाबाग उपविजेता रही। समापन मौके पर मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला ने कहा कि खेल व्यक्ति स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। इससे अनुशासन, धैर्य, ईमानदारी और टीम भावना पैदा होती है। उन्होंने युवाओं को खेलों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने कहा कि जिला स्तर के प्रथम और द्वितीय विजेताओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होगा। प्रदेेश स्तर पर चयनित युवा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल, कीर्ति वर्मा, गोपाल दत्त जोशी, लीलाधर भट्ट, ललिता बधानी, नवीन आर्य, दिवाकर रावत, करन कुमार, सुरेश लाल, विनोद आर्य, जयपाल कार्की, कविता, सागर कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे