Sat. May 3rd, 2025

प्रवक्ता और प्रशिक्षुओं ने देख चांद-तारों का संसार

बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में गतिविधि सप्ताह के तहत खगोल विज्ञान कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इसमें डायट के प्रवक्ताओं और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने टेलीस्कोप की मदद से चांद और तारों के संसार की जानकारी ली। ग्लोब और मानचित्र केे माध्यम से दुनिया के विभिन्न इलाकों के बारे में जाना।

बाल विज्ञान प्रयोगशाला के आशुतोष उपाध्याय ने तारादर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की। कहा कि तारामंडल को खुली आंखों से देखना और टेलीस्कोप की मदद लेकर करीब से देखने का अहसास ही अलग है। उन्होंने चंद्रमा की भीतरी परतों और विभिन्न ग्रहों की जानकारी दी। शाम करीब छह बजे से हुए तारादर्शन कार्यक्रम में टेलीस्कोप की मदद से प्रवक्ता, प्रशिक्षुओं समेत करीब 80 लोगों ने तारामंडल के बारे में जाना। इससे पूर्व प्रमुख संदर्भदाता उपाध्याय ने दिन के समय कार्यशाला का शुभारंभ कर समय-समय पर होने वाली खगोलीय घटनाओं की जानकारी दी। डायट के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला ने वैैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने के लिए इस तरह की गतिविधियों को जरूरी बताया। रवि कुमार जोशी ने संचालन किया। इस मौके पर डॉ. प्रेम सिंह मावड़ी, डॉ. केएस रावत, डॉ. राजीव जोशी, डॉ. चंद्रमोहन जोशी, डॉ. बीडी पांडेय, विनोद उप्रेती आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *