युवा संसद में छात्रों ने उठाए जनहित के मुद्दे
केंद्रीय विद्यालय मनेरा उत्तरकाशी में युवा संसद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसदों की भूमिका छात्र-छात्राओं ने जनहित से जुड़े कई मुद्दे उठाए। साथ ही कई महत्वपूर्ण बिल भी युवा संसद में पारित किए गए।
शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय मनेरा उत्तरकाशी में आयोजित युवा संसद का उद्घाटन गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व एसपी अर्पण यदुवंशी ने दीप जलाकर किया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने छात्र-छात्राओं को नशे व नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों से दूर रहने की सलाह दी। कहा कि नशे से दूर और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहकर ही जीवन में सफलता पाई जा सकती है। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने युवा संसद के आयोजन की सराहना की। कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को भारतीय लोकतंत्र के साथ राजनीतिक प्रक्रिया की जानकारी मिलेगी। युवा संसद में छात्रों विभिन्न प्रांतों के सांसदों की भूमिका में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, गरीबी उन्मूलन तथा महिला उत्थान से जुड़े मुद्दे उठाए। प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर करुणा परिहार, नीरज खुल्बे आदि मौजूद रहे