Sat. May 3rd, 2025

यूओयू में खुला विधिक सहायता केंद्र, निशुल्क मिलेगी कानूनी सहायता

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने सामाजिक सहभागिता के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। यहां विधिक सहायता केंद्र खोला गया है।

यह केंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ समन्वय कर समाज के वंचित वर्गों को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करने में सहायता करेगा। साथ ही जिले के दूरदराज के क्षेत्रों तक विधिक जागरूकता पहुंचाने और विधि शिक्षा के प्रचार-प्रसार में भी काम करेगा।

प्रभारी कुलपति प्रो. आरसी मिश्रा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शमा परवीन ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधि विद्या शाखा के निदेशक प्रो. ऐके नवीन, विधिक सहायता केंद्र के प्रभारी और विद्या शाखा के समन्वयक डॉ. दीपांकुर जोशी, कुलसचिव डॉ. रश्मि पंत, डॉ. दीपांकुर जोशी, डॉ. एमएम जोशी, डॉ. डिगर सिंह फर्स्वाण, डॉ. दिनेश चौधरी, डॉ. देवकी सिरोला, डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल, डॉ. मनीषा पंत, डॉ. दिनेश चंद्र, डॉ. भावना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *