राज्य स्तरीय कला उत्सव में बागेश्वर का शानदार प्रदर्शन
बागेश्वर। देहरादून में छह से आठ दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव में जिले के छात्र-छात्राओं ने सराहनीय प्रदर्शन किया। इसमें जिले से 20 छात्र-छात्राओं के दल ने भागीदारी की। राइंका बागेश्वर के छात्र सार्थक ग्वासीकोटी ने पारंपरिक लोकगीत विधा के बालक वर्ग में, राइंका सलानी की छात्रा मनीषा रावल ने खेल-खिलौने विधा में, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली की छात्रा लक्षिता जोशी ने पारंपरिक लोक वादन विधा में पहला स्थान पाया।
बालिका शास्त्रीय गायन विधा में जिम कॉर्बेट इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा संगीता जोशी, बालिका वर्ग की नाटक विधा में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली की चांदनी कोरंगा द्वितीय रहीं। बालक वर्ग की नाटक विधा में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली के चंदन भट्ट और खेल-खिलौने विधा में गौरव सिंह दोसाद तृतीय रहे। राज्य स्तर जीतने वाले जिले के तीनों छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव में भागीदारी का मौका मिलेगा। राइंका सलानी के कला शिक्षक डॉ. हरीश दफौटी ने बताया कि उनके विद्यालय से वर्ष 2016 से कला उत्सव में छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया है। डीएम अनुराधा पाल, सीईओ गजेंद्र सौन, जिला समन्वयक किरन जोशी, प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी, डायट के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला, प्रवक्ता संदीप कुमार जोशी, रवि कुमार जोशी, सविता जोशी, आलोक पांडेय आदि ने विजेताओं को बधाई दी है।