वाद विवाद के पक्ष में अंकित और सुमन ने बाजी मारी

चंपावत। ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित वाद विवाद, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सीनियर वर्ग की वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में अंकित भट्ट पहले, सांभवी मुरारी दूसरे और श्रेष्ठा तीसरे स्थान पर रहीं जबकि विपक्ष में सुमन बोहरा और अंकिता गहतोड़ी ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। आयुष मुरारी ने द्वितीय, कोमल महर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में पक्ष में प्रांजलि प्रथोली पहले, दिव्यांश दूसरे, मयंक गंगवार तीसरे स्थान पर रहे। वहीं विपक्ष में भूमिका गहतोड़ी प्रथम मानसी ने दूसरा स्थान पाया। निबंध प्रतियोगिता में दीपा नरियाल पहले, मीनाक्षी भट्ट दूसरे और प्राची फर्त्याल तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में कविता खोलिया, सृष्टि प्रजापति और कल्पना राणा ने पहला स्थान पाया। इस अवसर पर आदित्य अवस्थी, सामश्रवा आर्य, हरीश चंद्र गहतोड़ी, भगवान सिंह, ममता गहतोड़ी, पम्मी देवी, सुभाष चंद्र आदि निर्णायक रहे। कार्यक्रम में जीजीआईसी की प्रभारी प्रधानाचार्य आशा टम्टा, जिला समन्वयक संजय पोखरिया, मनमोहन सिंह जंगपांगी, सोबन सिंह आदि मौजूद रहे