FIFA World Cup 2022: फाइनल की तरह होगी इंग्लैंड और फ्रांस की भिड़ंत
कतर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भले इंग्लैंड और फ्रांस भिड़ रहा है, लेकिन दो प्रबल दावेदार टीमों का यह मुकाबला फाइनल की तरह ही होगा। एक तरफ जहां गत चैंपियन इसे दोहराने में लगा है, इंग्लैंड की टीम ने भी अपने अभियान से सभी को प्रभावित किया है।
गत विश्व कप के फाइनल मुकाबले के स्टार रहे कायलियन एमबापे ने इस विश्व कप में भी पांच गोल दागकर गोल्डन बूट के लिए दावेदारी पेश कर दी है। वहीं, गत विश्व कप के गोल्डन बूट के विजेता हैरी केन भी अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
उन्होंने भले अबतक एक गोल दागा है, पर टीम की दावेदारी में उनका अहम योगदान रहा है। वहीं, इंग्लैंड के डिफेंडर काइल वाकर पहले ही कह चुके हैं कि कायलियन एमबापे के लिए वह इस मुकाबले में मुश्किलें खड़ी कर देंगे।
फ्रांस के लेफ्ट फारवर्ड एमबापे अपनी गति से विपक्षी टीमों के डिफेंडरों को चकमा देते रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड के राइट बैक काइल वाकर उन्हें इतनी आसानी से निकलने नहीं देने वाले हैं। दोनों के बीच क्लब मुकाबलों में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई है। ऐसे में इस अहम मुकाबले में इनका आमना-सामना फिर रोमांचक होगा
इंग्लैंड और फ्रांस दोनों टीमें अपने स्ट्राइकर और मिडफील्डरों पर बहुत निर्भर हैं। फ्रांस के पास जहां एमबापे, जिरोड और डेंबेले हैं, इंग्लैंड के पास युवा बेलिंघम, हैरी केन और बुकायो साका हैं।
इंग्लैंड ने प्री-क्वार्टर फाइनल में सेनेगल को 3-0 से हराया था, जबकि फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से मात दी थी। पिछले पांच मुकाबलों में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं तो तीन बार फ्रांस तो एक बार इंग्लैंड विजेता रही, जबकि एक मुकाबले में दोनों टीमों ने ड्रा खेला
भले ही यह आंकड़ा गत चैंपियन के पक्ष में हो पर इस विश्व कप में इंग्लैंड एक भी मैच नहीं हारा है, जबकि फ्रांस संतुलन बनाने के लिए टीम में परिवर्तन करने की वजह से ट्यूनिशिया के विरुद्ध उलटफेर का शिकार हो गया था।