आरओबी पर ओवरलोड ट्रक हुआ खराब, 11 घंटे ट्रैफिक फंसा
मोहकमपुर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर सोमवार को एक ओवरलोड ट्रक खराब हो गया। इस ट्रक के आरओबी पर फंसने से करीब 10 घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान पुलिस ने जैसे-तैसे यातायात संचालित किया। शाम के वक्त क्रेन की मदद से ट्रक को वहां से हटाया गया। उधर, ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक मालिक के खिलाफ राजमार्ग बाधित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
मोहकमपुर आरओबी पर सोमवार सुबह करीब सात बजे एक ओवरलोड ट्रक खराब हो गया। इस ट्रक का अगला एक्सल टूट गया था। आरओबी की एक लेन (दून-हरिद्वार) पर ट्रक के खड़े हो जाने से वहां पर यातायात के निकलने के लिए जगह कम थी। ऐसे में आरओबी से लेकर जोगीवाला तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब आठ बजे वहां पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। इन्होंने यातायात को जैसे-तैसे सुचारू किया। इस दौरान दूसरी लेन पर भी दबाव बढ़ने से खासी परेशानी हुई।
तीन क्रेन और सात ट्रैक्टर ट्रॉली मंगानी पड़ी मौके पर
चालक और मालिक ट्रक को ठीक कराने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वहां से उसे हटाना बेहद जरूरी था। ट्रक में भारी मात्रा में ईंट भरी हुई थी। पुलिस ने वहां एक के बाद एक दो क्रेनों को बुलाया लेकिन फिर भी काम नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने सात ट्रैक्टर ट्रॉली बुलाकर ट्रक को आधा खाली कराया, जिससे शाम करीब छह बजे ट्रक को वहां से हटाया जा सका।
12 पुलिसकर्मियों को संभालना पड़ा ट्रैफिक
ट्रक को खाली कराते वक्त दून-हरिद्वार लेन पूरी तरह से वाहनों से जाम हो गई। इससे यातायात को दूसरी लेन में चलाना पड़ा। इस कारण काफी लंबा जाम भी लग गया। यातायात पुलिस के करीब 12 अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक ड्यूटी में लगाना पड़ा।
पहली बार हुआ मुकदमा, जारी रहेगी कार्रवाई
एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि इस तरह के मामले में पहली बार आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यदि कोई ओवरलोड वाहन फिर से इस तरह सड़क पर खराब होता है तो उसके मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके लिए सभी को निर्देशित किया जा चुका है