दिन में चटख धूप और रात में गिर रहा पारा, तापमान में आ रहे अंतर के दौरान रखें अपना ध्यान

देहरादून :इन दिनों उत्तराखंड के दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखा जा रहा है। दिन में चटख धूप खिलने और रात में कड़ाके की सर्दी पड़ना स्वास्थ्य के लिए हानिकाकर साबित हो रहा है।
वहीं दिन-रात के तापमान में सामान्य से अधिक अंतर को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है और बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने के लिए कहा गया है
रुद्रपुर में तराई में हल्के कोहरे के बीच पारा लुढ़ककर 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को सुबह हल्का तो कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं तेज धूप के साथ मौसम साफ बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में प्रदेश का न्यूनतम तापमान कहीं-कहीं एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। अधिकतम तापमान स्थित रहने की संभावना है। जिससे दिन-रात के तापमान में 18 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक का अंतर आने की संभावना है।