Thu. May 1st, 2025

सौर उर्जा से काश्तकारों को मिलेगी सिंचाई सुविधा

चंपावत। जिले में सिंचाई सुविधा से वंचित गांवों को अब सौर ऊर्जा के माध्यम से सिंचाई की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। लघु सिंचाई विभाग ने चंपावत जिले में पहली बार प्रायोगिक तौर पर दो स्थानों पर सौर ऊर्जा से संचालित लिफ्टिंग सिंचाई योजना के निर्माण की कवायद शुरू कर दी है।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत चंपावत विकासखंड के बिसौन और पाटी विकासखंड के बिसारी में सोलर पंप आधारित सार्वजनिक सिंचाई योजना का निर्माण किया जाएगा। लघु सिंचाई विभाग के मुताबिक बिसौन और बिसारी में बारह- बारह लाख रुपये की लागत से सोलर पंप आधारित सिंचाई नहरों का निर्माण किया जाएगा जिससे नौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में काश्तकारों को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। बिसौन में पांच हेक्टेयर और बिसारी में चार हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई हो सकेगी। विभाग की ओर से दोनों स्थानों पर सोलर लिफ्टिंग सिंचाई योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

बिसौन में 20 और बिसारी में किसानों को मिलेगा लाभ
चंपावत। लघु सिंचाई विभाग की ओर से दो स्थानों पर बनाई जा रही सोलर पंपिंग सिंचाई योजना से प्रथम चरण में कुल 35 काश्तकारों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। इसमें बिसौन में 20 और बिसारी में 15 काश्तकारों को सोलर पंपिंग योजना का लाभ मिल सकेगा। संवाद
उपभोक्ता समिति करेगी योजनाओं का रखरखाव
चंपावत। सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली पंपिंग सिंचाई योजनाओं का रखरखाव काश्तकारों की उपभोक्ता समिति की ओर से किया जाएगा। सौर ऊर्जा से चलने के कारण योजना से सिंचाई करने वाले काश्तकारों को बेहद कम लागत में आसानी से सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। संवाद

चंपावत ब्लाक के बिसौन और पाटी ब्लॉक के बिसारी में पहली बार प्रायोगिक तौर पर सोलर पंपिंग योजना के माध्यम से काश्तकारों को सिंचाई सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो जिले के अन्य स्थानों पर भी सोलर पंपिंग योजना का निर्माण किया जाएगा।
– प्रशांत कुमार, अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई, चंपावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *