Thu. May 1st, 2025

बिल लाओ इनाम पाओ योजना: वित्त मंत्री ने निकाला लकी ड्रा, 1500 लोगों को दिए जाएंगे फोन समेत कई गिफ्ट

जीएसटी बिल लेने के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित करने को संचालित बिल लाओ, इनाम पाओ योजना का पहला मासिक लकी ड्रा वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निकाला, जिसमें 1500 विजेताओं को इनाम में स्मार्ट फोन, वॉच और ईयर बड दिए जाएंगे। योजना मार्च 2023 तक चलेगी। लकी और मेगा ड्रा में 10 करोड़ रुपये के इनाम दिए जाएंगे।

सोमवार को रिंग रोड स्थित राज्य कर मुख्यालय में ऑनलाइन लकी ड्रा निकाला गया। प्रदेशभर से विभाग को एक सितंबर से 30 नवंबर तक 6,058 बिल प्राप्त हुए। ऑनलाइन लकी ड्रा से 1,500 विजेता घोषित किए गए।

इस मौके पर वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को जीएसटी बिल के प्रति जागरूक करने के लिए बिल लाओ, इनाम पाओ योजना चलाई जा रही है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए योजना शुरू की गई है। ड्रा में 500 विजेताओं को मोबाइल फोन, 500 को स्मार्ट वॉच और 500 को ईयर बड दिए जाएंगे।

लकी ड्रा में पारदर्शिता के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन अपनाया गया। विभाग की ओर से विजेताओं का सत्यापन करने के बाद ही पुरस्कार दिए जाएंगे। योजना का मेगा ड्रा अप्रैल या मई 2023 में निकाला जाएगा, जिसमें ग्राहकों को कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक, लैपटॉप, माइक्रोवेव जैसे 10 करोड़ के कई पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। इस मौके पर राज्य कर आयुक्त अहमद इकबाल, विशेष आयुक्त आईएएस बृजवाल, अपर आयुक्त अनिल सिंह, अमित गुप्ता, संयुक्त आयुक्त अनुराग मिश्रा, राकेश वर्मा, उप आयुक्त एसएस तिरुवा, दीपक बृजवाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *