Fri. Nov 1st, 2024

साइबर ठगी से बचाने के लिये विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एडवाइजरी जारी की

मेरठ।  विद्युत उपभोक्ताओं को साइबर ठगी से बचाने  के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने एडवाइजरी जारी की है। अगर उनके मोबाइल नम्बर पर अंजान नम्बर से  कनेक्शन विच्छेदन का एसएमएस आता है तो ऐसे नम्बर पर पैसे ट्रांसफर न करे।
विभाग की ओर बताया गया है कि संज्ञान में आया है कि कुछ उपभोक्ताओं को उनके मोबाईल नम्बर पर 10 अंकों के मोबाईल नम्बर से विद्युत विच्छेदन सम्बंधी एसएमएस प्राप्त हो रहे है, जिसमें उपभोक्ता को एसएमएस में दिये गये मोबाईल नम्बर पर तत्काल सम्पर्क करने के लिए कहा जाता है एवं उपभोक्ता द्वारा उक्त नम्बर पर कॉल करने पर ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता है।
इस सम्बन्ध में सभी उपभोक्ताओं को जनहित में सूचित किया जाता है कि किसी भी अनजान लिंक के माध्यम से पेमेंट करने से बचे। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत संयोजन के बिल भुगतान एवं विद्युत आपूर्ति आदि से सम्बन्धित सूचना केवल  हैडर से ही उपभोक्ताओं के पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्रेषित की जाती है। किसी भी अन्य स्रोत/हैडर अथवा 10 अंकों के मोबाईल नम्बर से प्राप्त ै एनएमएस पर ध्यान न दें। ऐसे मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। इसके साथ ही ऐसी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाईन नं0 1912 अथवा स्थानीय बिजली कार्यालय से तत्काल संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *