रुद्रपुर। भूरारानी रेलवे क्रॉसिंग गेट पर लगे सिग्नल सिस्टम में खराबी के कारण शताब्दी ट्रेन करीब 17 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंची। काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली शताब्दी ट्रेन रुद्रपुर स्टेशन पर रोजाना शाम 4:36 बजे पहुंचती है। सोमवार को समय से ट्रेन के न पहुंचने पर यात्री परेशान होने लगे। थोड़ी देर बाद पता चला कि भूरारानी रेलवे क्रॉसिंग गेट पर लगे सिग्नल सिस्टम में तकनीकी दिक्क्त के कारण ट्रेन लेट हो रही है।
करीब 17 मिनट तक ट्रेन फाटक के पास ही खड़ी रही। इससे क्रॉसिंग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि भूरारानी रोड पर स्पेशल-94 नंबर गेट पर सिग्नल खराबी होने से ट्रेन देरी से पहुंची। सोमवार को ट्रेन 4:53 बजे स्टेशन पर पहुंची।