Thu. Nov 14th, 2024

सोना फिर 54 हजार और चांदी 68 हजार के ऊपर

नई दिल्‍ली । भारतीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का भाव में ‎गिरावट देखी गई है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वायदा बाजार में आज चांदी कल के बंद भाव से 0.54 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रही है। पिछले कारोबरी सत्र में चांदी 0.38 फीसदी गिरकर बंद हुई थी। मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह कल के बंद भाव से 58 रुपए तेज होकर 54190 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोने का भाव 54132 रुपए पर खुला। खुलने के बाद एक बार भाव 54197 रुपए तक चला गया। कुछ देर बाद यह गिरकर 54190 रुपए हो गया। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर चांदी भी हरे निशान में कारोबार कर रही थी। चांदी कल के बंद भाव से 366 रुपए उछलकर 68152 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। चांदी सुबह 68085 रुपए पर खुली थी। एक बार भाव 68154 रुपए हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का वायदा भाव 258 रुपए गिरकर 67780 रुपए पर बंद हुआ था।
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना लाल निशान में कारोबार कर रहा है वहीं चांदी में तेजी नजर आ रही है। ने का हाजिर भाव मंगलवार को कल के बंद भाव के मुकाबले 0.61 फीसदी गिरकर 1784.05 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव हरे निशान में कारोबार कर रहा है। चांदी 0.19 फीसदी तेज होकर 23.39 डॉलर प्रति औंस हो गई है। पिछले एक महीने में सोने का भाव 1.56 फीसदी चढ़ गया है। इसी तरह चांदी भी 30 दिनों में 7.06 फीसदी तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *