16 करोड़ कंपोस्ट प्लांट बनाया जाएगा
हल्द्वानी। ट्रंचिंग ग्राउंड में बनने वाले कंपोस्ट प्लांट का रास्ता लगभग साफ हो गया है। कंपोस्ट प्लांट की 16 करोड़ की डीपीआर को एसडब्ल्यूएम कार्यकारिणी कमेटी ने मंजूरी दे दी है। डीपीआर शासन को भेजी जाएगी।
सोमवार को नगर निगम सभागार में मेयर जोगेंद्र रौतेला की अध्यक्षता में एसडब्ल्यूएम कार्यकारिणी कमेटी की बैठक हुई। बैठक में रुद्रपुर, किच्छा, लालकुआं, भीमताल और नैनीताल के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में कंपोस्ट प्लांट की 16 करोड़ की डीपीआर को मंजूरी दे दी गई।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि कंपोस्ट प्लांट पीपीपी मोड में मनाया जाएगा। इसके लिए 16 करोड़ रुपये निगम कंपनी देगा। कहा कि इसके एवज में कंपनी कूड़े के निस्तारण में उसे प्रति मीट्रिक टन का डिस्काउंट देगी। डीपीआर शासन को भेजी जा रही है। शासन से मंजूरी के बाद इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे