एजी की टीम ने शुरू किया ऑडिट
हल्द्वानी। नगर निगम में काम करने का क्या तरीका है, क्या राज्य के दूसरे निकायों से यहां काम की प्रक्रिया अलग है, काम की रफ्तार कैसी है। इसका आकलन करने के लिए महालेखाकार कार्यालय की टीम नगर निगम हल्द्वानी पहुंच गई है। 15 दिन तक प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण की स्थिति, 14-15वें वित्त आयोग की राशि का विवरण भी खंगाला जाएगा।
मंगलवार से संचिकाओं की जांच शुरू हुई। परफोर्मेंस ऑडिट टीम विशेष कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास के लाभार्थियों के खाते में किस्त भेजने की प्रक्रिया, शौचालय के लाभार्थियों को किस तरह से भुगतान किया गया, केंद्र प्रयोजित योजनाओं को किस तरीके से किया जा रहा, इसकी जानकारी लेगी। टीम ने निगम के सभी शाखा पटल को एक-एक प्रोफार्मा दिया है। साल 2015 से लेकर 2021 के बीच निगम के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद इसकी समीक्षा रिपोर्ट महा अंकेक्षक कार्यालय को पेश करेगी। सूत्रों की मानें तो महालेखाकार से राज्य के सभी निकायों में एक-एक टीम भेजी गई है।