Sat. Nov 2nd, 2024

पुरुष वर्ग में विनीत और महिला वर्ग में काजल ने मारी बाजी

काशीपुर। काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन और जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया क्रॉस कंट्री (10 किमी) में शहर के करीब 300 महिला-पुरुष दौड़े। पुरुष वर्ग में विनीत कुमार और महिला वर्ग में काजल पहले स्थान पर रहीं।

मंगलवार को जसपुर खुर्द स्थित एक रिजॉर्ट से शुरू हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह और मेयर ऊषा चौधरी ने झंडी दिखाकर किया। दौड़ रिजॉर्ट से शुरू होकर कोर्ट रोड, कुंडेश्वरी, जैतपुर मोड़, बाजपुर रोड होते हुए एससी गुड़िया आईएमटी संस्थान प्रांगण पर पहुंचकर समाप्त हुई। लिटिल एंजिल स्कूल के बच्चों ने दौड़ का स्वागत किया और नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता दीपक बाली, विमला गुड़िया, फाउंडेशन संस्थापक अजय चौधरी और उत्तराखंड एथलेटिक्स सेलेक्शन कमेटी अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने मां सरस्वती व स्व. गुड़िया के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुरस्कार वितरण का शुभारंभ किया। विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, ट्रॉफी व मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी पुरस्कार स्व. गुड़िया की पत्नी विमला गुड़िया ने निजी रूप से दिए। कार्यक्रम के दौरान चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को विमला गुड़िया की ओर से एससी गुड़िया मेमोरियल छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
वहां सर्वेश बंसल, डॉ. दीपिका गु ड़िया आत्रेय, डॉ. नीरज आत्रेय, डॉ. केवल कुमार, प्राचार्य डॉ. कीर्ति पंत, पूर्व राज्यमंत्री सोहन सिंह, विजय जिंदल, संजय चतुर्वेदी, बीईओ आरएस नेगी, लता गुप्ता, लक्ष्मी गर्ग, मुशर्रफ हुसैन, लता शर्मा, अरविंद शर्मा, महेंद्र लोहिया, विनोद मेहरोत्रा, इकबाल अदीब, अशोक अरोरा, हिमांशु अरोरा, लवीश अरोरा, मेजर मुनीष कांत शर्मा, गौरव गुप्ता, रमा गर्ग, शशिकांत गुप्ता, आनंद कुमार एडवोकेट, अजय शंकर कौशिक आदि थे।

सामान्य वर्ग के परिणाम (पुरुष)
स्थान खिलाड़ी का नाम पुरस्कार (रुपये में)
पहला विनीत कुमार 11,000
दूसरा सचिन पाल 7,100
तीसरा मोहम्मद अलीम 5,100
चौथा सुमित सिंह 1100
पांचवां हरमन 1100
छठा रिंकू सिंह 1100
सामान्य वर्ग के परिणाम (महिला)
स्थान खिलाड़ी का नाम पुरस्कार (रुपये में)
पहला काजल 11,000
दूसरा सोनिया 7,100
तीसरा मीनू 5,100
चौथा गंगा 1100
पांचवां सारिका 1100
छठा नाज 1100
छठा मोनिका 1100
सीनियर सिटीजन वर्ग
विजय चौधरी प्रथम और पूर्व कोतवाल विजय चौधरी द्वितीय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *