अन्तरविद्यालयी एवं राष्ट्रीय खेलो में वेंक्टेश्वरा का जलवा
मेरठ। गौतमबुद्धनगर (नोएडा) स्थित नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन एवं हरियाणा की एमडी यूनि में आयोजित 53वीं अन्तर महाविद्यालय एथलेटिक मीट (महिला-पुरूष) 2022-23 का अयोजन किया गया। जिसमें रनिंग इवेन्ट, थ्रो इवेन्ट एवं जम्प एवं टग ऑफ वार इवेन्ट में प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में अलग-अलग 60 से अधिक महाविद्यालयों के लगभग दो हजार छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम दिन रनिंग इवेन्ट 1500 सौ मी0, 100 मी0, 400 मी0 एवं 5000 मीटर दौड़ हुई। उसके पश्चात थ्रो इवेन्ट में गोला थ्रो, आदि हुई। दूसरे दिन 20 किलो मीटर की हाफ मैराथन हुई। एथलेटिक प्रतियोगिता में वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी के बी.पी.एड के छात्र नरेन्द्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। विजयी छात्र को कॉलेज प्रबंधन द्वारा मंगलवार को कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित कर दोनों खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्र नरेन्द्र कुमार एवं अजहा खान को उनकी जीत पर बधाई देते हुए वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रति कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी एवं परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने छात्र को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रो. वी.सी. डॉ. राकेश यादव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पांडेय, डॉ. बी.सी. दुबे, प्रधानाचार्य डॉ. संजय तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ. रविशंकर, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, पूजा सिंह, अभिषेक महेश्वरी, अंकित छोकर, पूजा शर्मा, अरुण शर्मा, विदिशा, प्रीति, शर्मिला सोलंकी, टीम मैनेजर अभिनव राणा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।