Tue. Apr 29th, 2025

आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में नवांगतुक छात्रों का किया स्वागत

मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज, गंगानगर मेरठ मंे एकेटीयू बीटेक पाठ्यक्रम में नवांगतुक छात्रों के लिये फ्रेेशर पार्टी “अरूणोदय” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री योगेश मोहनजी गुप्ता, कुलाधिपति, आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कुलाधिपति महोदय ने छात्रों को ”जी“ शब्द का महत्व बताते हुये कहा कि हनुमान लंका को जलाकर ही हनुमानजी बने। उन्होंने छात्रों  को सफलता के मूलमंत्र बताये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्थान के निदेशक डॉ0 संजीव माहेश्वरी जी ने छात्रों को बधाई दी और नवांगतुक छात्रों का स्वागत किया। बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्रों ने राजस्थानी परम्परा को प्रदर्शित किया। फ्रेशर पार्टी का संयोजन विदुषी, चिराग, सौम्या, गार्गी और फैजल आदि ने किया। मि0 फ्रेशर हर्ष और मिस फ्रेशर अलमास हुसैन को चुना गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष राजीव शर्मा एवं शिक्षक आरजू मलिक, शिवानी अग्रवाल, जौली शर्मा, रेनू कुमार और बोधी सत्वसील का विशेष योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *