Thu. May 1st, 2025

कॉलेज सीनियर ने 85 रन से जीता फाइनल

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ परिसर के खेल मैदान में इंटर क्लास क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। इसका फाइनल कॉलेज सीनियर की टीम ने जीत लिया। कॉलेज सीनियर ने हॉस्टल ब्वॉयज को 85 रन के अंतर से हराया।

पिथौरागढ़ परिसर के खेल मैदान में इंटर क्लास क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कॉलेज सीनियर और हॉस्टल ब्वॉयज के बीच खेला गया। कॉलेज सीनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में रोहित के नाबाद 51, प्रदीप के 64, जीवन के 21 रनों की मदद से 210 रन बनाए। हॉस्टल ब्वॉयज के कन्हैया ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉस्टल ब्वॉयज की टीम 125 रन ही बना सकी। अक्षय ने तीन विकेट लिए। कॉलेज सीनियर ने 85 रन मैच जीतकर फाइनल जीता। सुनील दानू, सौरभ निर्णायक रहे। स्कोरिंग आयुष पांडे ने की। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. पुष्कर सिंह बिष्ट ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस दौरान नरेंद्र भंडारी, पंकज पाठक आदि मौजूद रहे। वहां पहुंचे कई दर्शकों ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *