चटंग्याला गांव में पेयजल किल्लत, डीएम को बताई समस्या
कर्णप्रयाग ब्लॉक के चटंग्याला गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र में पेयजल किल्लत की समस्या डीएम को बताई। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार की ओर से पेयजल लाइन बिछाने में मनमानी की गई जिससे पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं हो रही है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य गुड्डी देवी, पान सिंह रावत, पुष्पा, सावित्री, सोपती, कांता, विमला, बलवीर सिंह आदि ने कहा कि चटंग्याला गांव में 54 परिवार रहते हैं। पेयजल लाइन पर एक इंच के पाइप बिछाए गए हैं जबकि सवा इंच के पाइप लगने चाहिए थे। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल लाइन जंगल के रास्ते बिछाई जानी थी लेकिन लाइन खेतों से गुजर रही है जिससे खेतों को भी नुकसान पहुंच रहा है। डीएम हिमांशु खुराना ने शीघ्र जल निगम के अधिकारियों को मौके पर भेजकर पेयजल योजना को दुरुस्त करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया