Fri. Nov 1st, 2024

पुलिस विभाग में तैनात एक कॉन्स्टेबल पर लगा आरोप कि उसने प्रेमिका के लिए पत्नी को छोड़ दिया

ललितपुर । पीड़ित को न्याय दिलाने वाला पुलिस विभाग अब विवादों के घेरे में आता जा रहा है। पहले पुलिस विभाग पर भगोड़े आतंकी नाईक को सपोर्ट करने का आरोप पुलिस विभाग में ही तैनात एक कांस्टेबल पर लगा था।

और अब एक अन्य कांस्टेबल पर अपनी पत्नी को उत्पीड़ित करने का आरोप लगा है। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित पत्नी ने डीएम एसपी को ज्ञापन देकर अपने पति के दूसरी महिला सहकर्मी के साथ सम्बन्ध होने का आरोप लगाकर मामले में कार्यावाही की मांग उठाई। हालांकि पीड़िता ने न्याय न मिलने का अंदेशा भी जताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद कौशांबी के अंतर्गत ग्राम निवासी श्रीमती आराधना पत्नी अरुण कुमार ने डीएम एसपी के समक्ष उपस्थित होकर अपने पति अरुण कुमार के उत्पीड़न के सम्बंध में यह ज्ञापन प्रस्तुत किया और मामले में कार्यवाही करने की मांग उठाई।

दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराया गया है कि उसका पति अरुण कुमार थाना अजीतमल जनपद औरैया में आरक्षी पद पर तैनात थे जिनका उसी जनपद में कार्यरत किसी महिला आरक्षी के साथ अनैतिक अवैध संबंध हो गया है जिसके फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे।

जिसकी शिकायत जब वहां के उच्च अधिकारियों के की गई तो उन्होंने उसका तबादला जनपद ललितपुर कर दिया जो अब स्थानीय पुलिस लाइन में तैनात है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी गत 30 मई 2021 को हुई थी जिसके कुछ महीने बाद ही वह अपनी पत्नी को साथ रखने के लिए आनाकानी कर रहा था क्योंकि उसके संबंध किसी महिला आरक्षी से थे।

जिसके बाद उसने 10 दिसंबर 2022 को क्षेत्राधिकारी सदर ने उसे और उसके पति को बुलाकर समझाया बुझाया था। अधिकारियों के समझाने के बावजूद उसका पति उसे अपने साथ तो ले गया था लेकिन रात्रि में 11 बजे छोड़कर भाग खड़ा हुआ और वह पुनः उसी के साथ रखने से इंकार कर रहा है। तब से लेकर वह इधर से उधर परेशान हो रही है और लगातार शिकायत ही पत्र दे रही है लेकिन उक्त मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

डीएम एसपी को एक बार पुनः प्रार्थना पत्र देकर उसमें उक्त मामले में उसे उचित कार्यवाही करने की मांग उठाई है। हालांकि उसने इस मामले में अधिकारियों पर अपने पुलिस विभाग के कर्मचारी को सपोर्ट करने का आरोप लगाया और न्याय मिलने की उम्मीद ना के बराबर बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *