बंगाल के खिलाफ यूपी 198 रन पर ढेर, रिंकू सिंह का अर्धशतक, हिमाचल ने हरियाणा को 46 रन पर समेटा
रिंकू सिंह और प्रियम गर्ग के अर्धशतक के बावजूद उत्तर प्रदेश की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 198 रन पर ही सिमट गई। रिंकू ने 118 गेंदों में 79 रन की पारी खेली और इस दौरान 11 चौके लगाए, जबकि प्रियम गर्ग ने 105 गेंदों में 53 रन बनाए और सात चौके जड़े।
दोनों बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए, तो अन्य बल्लेबाज ईशान पोरेल (5/33), प्रीतम चक्रवर्ती (3/63) और शाहबाज अहमद (2/20) की गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आए और पूरी टीम पहली पारी में 200 का स्कोर भी पार नहीं कर पाई 63.5 ओवर में 198 पर ही सिमट गई।
जवाब में उत्तर प्रदेश के शिवम मावी (3/14) ने अपनी टीम की वापसी कराई और दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल का स्कोर पहली पारी में चार विकेट पर 29 रन कर दिया। बंगाल की टीम उत्तर प्रदेश के स्कोर से अभी 169 रन पीछे है। प्रीतम चक्रवर्ती (नाबाद 12) और सायान मोंडल (नाबाद चार) खेल रहे थे। मावी ने बंगाल के शीर्ष क्रम को उखाड़ दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज अभिषेक दास (08), कौशिक घोष (00) और सुदीप कुमार (00) को चलता किया, जबकि अंकित राजपूत ने अनुस्तुप मजूमदार (01) को आउट कर दिया।
शून्य पर लगे उत्तर प्रदेश को दो झटके
इससे पहले बंगाल ने टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बंगाल के गेंदबाजों पोरेल और चक्रवर्ती ने उत्तर प्रदेश का जब खाता भी नहीं खुला था तब माधव कोशिश और आंजनेय सूर्यवंशी को पवेलियन भेज दिया। दोनों बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए।
कप्तान करन शर्मा भी 10 के निजी स्कोर पर पोरेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। यहां से रिंकू और प्रियम ने चौथे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी करके टीम की पारी को कुछ देर तक संभाले रखा लेकिन पोरेल ने प्रियम को अभिषेक के हाथों कैच आउट करारकर इस साझेदरी को तोड़ दिया। उनके जाने के बाद अन्य बल्लेबाजों ने रिंकू का अच्छे से साथ नहीं दिया और टीम सस्ते में आउट हो गई।
हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को 46 रन पर समेटा
हरियाणा की टीम के बल्लेबाजों ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया। हरियाणा के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए और चार बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए और इस तरह टीम 20.4 ओवर में 46 पर ही सिमट गई। निशांत सिंधू ने हरियाणा के लिए सर्वाधिक 19 रन बनाए। हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
हिमाचल के गेंदबाजों ने सुबह पिच की नमी का अच्छे से इस्तेमाल किया और वैभव अरोड़ा (4/15), सिद्धार्थ शर्मा (3/12) ने विकेट चटकाए। उनके अलावा कंवर अभिनय ने एक ओवर में बिना रन दिए दो विकेट चटकाए। जवाब में प्रशांत चोपड़ा (137) के शतक की मदद से हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 67 ओवर में एक विकेट पर 246 रन बनाए। प्रशांत ने 181 गेंदों में 16 चौके और चार छक्के जड़े। हिमाचल प्रदेश की पहली पारी में बढ़त 200 रन की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल प्रदेश के राघव धवन (नाबाद 86) और अंकित काल्सी (नाबाद 15) क्रीज पर मौजूद थे। हरियाणा के लिए चैतन्य बिश्नाई (1/7) ने विकेट लिया।
प्रभसिमरन के दोहरे शतक से पंजाब 300 के पार
प्रभसिमरन सिंह के दोहरे शतक और अभिषेक शर्मा के शतक से पंजाब ने रणजी ट्रॉफी में पहले दिन चंडीगढ़ के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा किया। चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। प्रभसिमरन ने 278 गेंदों में 28 चौके और दो छक्कों की मदद से 202 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 146 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों के दम पर 100 रन की पारी खेली। उन दोनों की मदद से पंजाब ने पहली पारी में 85 ओवर में तीन विकेट पर 363 रन का स्कोर खड़ा किया। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान मनदीप सिंह (नाबाद 16) और अनमोलप्रीत सिंह (नाबाद 05) क्रीज पर मौजूद थे। चंडीगढ़ के लिए रोहित ढांडा (2/50) ने सर्वाधिक विकेट लिए।
चंदेला शतक से चूके, उत्तराखंड ने बनाए 282 रन
कुणाल चंदेला शतक जड़ने से चूक गए, लेकिन उनकी टीम उत्तराखंड रणजी ट्रॉफी में नगालैंड के खिलाफ पहली पारी में 282 रन बनाने में सफल रही। चंदेला ने 92 रन की पारी खेली जिसमें 129 गेंद और 16 चौके शामिल है। उनके अलावा दीक्षांशु नेगी (83 रन, 126 गेंद, 13 चौके, एक छक्का) और अखिल रावत (नाबाद 56 रन, 76 गेंद, 06 चौके, 01 छक्का) ने भी अर्धशतक लगाए।
नगालैंड के लिए आकाश सिंह (3/45) और रोंगसेन जोनाथन (3/48) ने अच्छा प्रदर्शन किया। जवाब में नगालैंड ने पहली पारी में सात ओवर में बिना विकेट गंवाए 9 रन बना लिए। नगालैंड की टीम उत्तराखंड के स्कोर से 273 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक युगंधर सिंह (नाबाद 8) और जोशुआ ओजुकुम (नाबाद 00) क्रीज पर डटे थे।
जम्मू-कश्मीर ने मध्य प्रदेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोका
आकिब नबी (3/45) की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। नबी के अलावा विवरांत शर्मा (1/15), आबिद मुश्ताक (1/48) और युद्धवीर सिंह (1/59) ने भी विकेट चटकाए और मध्य प्रदेश पहली पारी में मैच के पहले दिन छह विकेट पर 251 रन बना पाए।
दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (नाबाद 23) क्रीज पर मौजूद थे। मध्य प्रदेश के लिए रजत पाटीदार (62) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा शुभम शर्मा (52) ने भी अपना योगदान दिया। मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया