बहुउद्देशीय शिविर में उठी जीआईसी बासोट का प्रान्तीकरण करने की मांग
भिकियासैंण(अल्मोड़ा)। भिकियासैंण ब्लॉक् के बासोट में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान 82 शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें जीआईसी बासोट का प्रांतीयकरण करने की मांग प्रमुख रही। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
बासोट इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच सकेे, इसके लिए जगह-जगह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 19 प्रमाण पत्र और छह चरित्र प्रमाण पत्र बनाए गए। 25 लोगों ने पेंशन के लिए, 13 ने नंदा गौरा कन्याधन, 4 ने मातृ वंदना के लिए आवेदन किया। विधायक से जीआईसी बासोट के प्रांतीयकरण की मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश की। वहां पर डीडीओ केएन तिवारी, एसडीएम गौरव पांडे, सीईओ सत्यनारायण, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, डीएसओ दिव्या पांडे, तहसीलदार निशा रानी, बीडीओ रमेश सिंह बिष्ट, बीईओ डॉ. रवि मेहता आदि थे