बेस अस्पताल को 12 साल बाद मिला न्यूरोसर्जन
हल्द्वानी। बेस अस्पताल में न्यूरोसर्जन की नियुक्ति हो गई है। वह सप्ताह में तीन दिन ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। तीन दिन एसटीएच में ओपीडी संभालेंगे। बेस अस्पताल में 12 साल के बाद न्यूरोसर्जन की नियुक्ति हुई है।
कुमाऊं के प्रमुुख सरकारी अस्पताल बेस में अब न्यूरोसर्जन डॉ. अमित देवल अपनी सेवाएं देंगे। सप्ताह में तीन दिन वह ओपीडी में रहेंगे। इससे सिर दर्द, सिर की चोट, चक्कर आना, घबराहट, रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियों का उपचार बेस अस्पताल में हो सकेगा। हालांकि अस्पताल में ऑपरेशन से जुड़ी सुविधाएं नहीं होने की वजह से अभी ओपीडी में ही मरीजों को परामर्श दिया जाएगा। ऑपरेशन के लिए मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जाएगा। डॉ. देवल सप्ताह में तीन दिन एसटीएच और तीन दिन बेस अस्पताल की ओपीडी में रहेंगे।
इससे पहले करीब 12 साल पहले बेस अस्पताल में डॉ. दीपक पंवार न्यूरोसर्जन थे। बताया जा रहा है कि अस्पताल में उन्हें ऑपरेशन थिएटर और ऑपरेशन से संबंधित जरूरी सामानों की सुविधा न होने पर उन्हें एसटीएच से अटैच कर दिया गया था। तब से बेस अस्पताल में न्यूरोसर्जन की नियुक्ति नहीं हो पाई थी।
बेस अस्पताल की पीएमएस डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया कि डॉ. अमित किस-किस दिन बेस अस्पताल में बैठेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है। बताया कि सोमवार तक इसकी मामले में फैसला ले लिया जाएगा