विश्व कप से बाहर होने के बाद रोनाल्डो को मिला रियल मैड्रिड का साथ, पुराने क्लब में कर रहे अभ्यास
पुर्तगाल के फीफा विश्वकप से बाहर होने के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने पुराने क्लब रियल मैड्रिड पहुंच चुके हैं। हालांकि, वह रियल मैड्रिड की टीम के साथ जुड़े नहीं है। रोनाल्डो अभी किसी क्लब का हिस्सा नहीं हैं। उनका मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ करार खत्म हो चुका है और वह नई टीम की तलाश में हैं। ऐसे में विश्व कप के बाद खुद को फिट रखने के लिए वह रियल मैड्रिड के ट्रेनिंग ग्राउंड पर अभ्यास कर रहे हैं।
रोनाल्डो अपनी पुरानी टीम के खिलाड़ियों से दूर रहे और अलग ट्रेनिंग ग्राउंड पर अभ्यास किया। रोनाल्डो हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब से आपसी सहमति के बाद अलग हो गए थे। उन्होंने एक साक्षात्कार में मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब और कोच एरिट टेन हेग की आलोचना की थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोनाल्डो के साथ उनका बड़ा बेटा 12 वर्षीय क्रिस्टियानो जूनियर भी है। रोनाल्डो के रियल मैड्रिड ट्रेनिंग सेंटर में जाने के बाद यह खबरें आने लगीं कि वह क्लब के साथ फिर करार कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर कोई बात नहीं हुई। रोनाल्डो और रियल मैड्रिड के रिश्ते अच्छे हैं, इसलिए उन्हें ट्रेनिंग करने की छूट दे दी गई।
2009 से 2018 तक रियल की टीम में थे रोनाल्डो
रोनाल्डो के पास यूएई के क्लब से भी जुड़ने का प्रस्ताव है। उल्लेखनीय है कि रोनाल्डो रियल मैड्रिड के साथ 2009 से 2018 तक जुड़े रहे। उन्होंने इस क्लब के लिए 438 मैचों में 450 गोल किए हैं। वहीं रोनाल्डो ने अपने देश के लिए 196 मैचों में 118 गोल किए हैं