सीकर में सीजन की सबसे सर्द रात:फसलों पर जमी ओस की बूंद, रात का पारा पहुंचा 1.4 डिग्री

सीकर उत्तरी हवा के दबाव से सीकर में लगातार दूसरे दिन भी रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया है। ऐसे में आज सुबह सीकर में कई इलाकों में फसलों पर ओस की बूंदे देखने को मिली। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में तेज सर्दी का असर जारी रहेगा।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले 14 दिसंबर को यहां न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री था। केंद्र के बाबूलाल कुमावत के मुताबिक 14 दिसंबर की देर रात तक सीकर में उत्तरी हवा का दबाव था। फिलहाल अभी नॉर्थ-ईस्ट हवा सक्रिय है। अब यदि वापस उत्तरी हवा का दबाव बढ़ता है तो सीकर में तापमान जमाव बिंदु पर भी दर्ज किया जा सकता है। वहीं केंद्र के आंकड़ों की माने तो सीकर में पिछले साल 15 दिसंबर का 2.7 डिग्री था। आज का तापमान सीकर में इस सीजन में सबसे कम तापमान है। इससे पहले सीजन में 2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ था।