हिमाचल बोर्ड का नोटिफिकेशन; 19 दिसंबर से करें आवेदन, 100 से 1000 रुपए लेट फीस
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2023 में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 19 दिसंबर से विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
10वीं-12वीं की रेगुलर परीक्षाओं, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय के पेपर और अंकों में सुधार के लिए 25 दिसंबर तक बिना लेट फीस दिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 100 से लेकर 1000 रुपए तक लेट फीस भरनी होगी।
आवेदन फीस इस प्रकार होगी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि 10वीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षा के आवेदन फीस 500 रुपए है। 25 दिसंबर के बाद फार्म भरने पर 100 रुपए विलंब शुल्क अदा करना होगा। 28 दिसंबर के बाद 1000 रुपए लेट फीस देनी होगी।
12वीं कक्षा की टर्म-2 एग्जाम फीस 800 रुपए रखी गई है। इसमें 200 रुपए माइग्रेशन फीस के साथ 25 तक फॉर्म भरने होंगे। इसके बाद 28 दिसंबर तक फॉर्म भरने पर 100 रुपए लेट फीस लगेगी। 28 दिसंबर के बाद आवेदन करने पर 1000 रुपए लेट फीस लगेगी।
रेगुलर के अलावा एग्जाम के लिए फीस
10वीं-12वीं कंपार्टमेंट और केवल अंग्रेजी विषय, एक एडशिनल विषय, 12वीं डिप्लोमा होल्डर री-अपीयर परीक्षार्थियों के लिए एडमिशन फीस 550 रुपए, 10वीं-12वीं इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस, एक और अधिक विषय, एडिशनल विषय, 2 और अधिक विषय के परीक्षार्थियों के लिए 850 रुपए फीस रहेगी।
केवल ऑनलाइन और संबंधित विद्यालय के माध्यम से ही आवेदन फॉर्म भेजे जा सकेंगे