Thu. May 1st, 2025

आयुष अकादमी और एबी स्पोर्ट्स ने जीता मुकाबला

छिद्दरवाला स्थित आयुष अकादमी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन दो मुकाबले आयोजित किए गए। आयुष क्रिकेट अकादमी ने राइजिंग स्टार को और एबी स्पोर्ट्स ने एनआर क्रिकेट अकादमी को हराकर जीत हासिल की।

छिद्दरवाला स्थित आयुष क्रिकेट अकादमी में दो मुकाबले हुए। मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। पहला मुकाबला एनआर क्रिकेट अकादमी और एबी स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एनआर क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी की और 133 रन बनाए। गगन ने 35 और राहुल ने 32 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी स्पोर्ट्स ने मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। मुकाबले में राज तोपाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए।

इसी तरह दूसरा मुकाबला आयुष क्रिकेट अकादमी और राइजिंग स्टार हरिद्वार की टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर आयुष क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी की और 233 रन बना डाले। शौर्य शाह ने 75 और कृष्णबर्थ वाल ने 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार हरिद्वार की पूरी टीम सिर्फ 91 रनों पर ही सिमट गई। इसमें पार्थ द्रविड़ को मैन ऑफ द मैच और शौर्य शाह को बेस्ट बैट्समैन और हर्षवर्धन शर्मा को फाइटर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान आचार्य रामचंद्र जोशी, आयुष क्रिकेट अकादमी के संचालक विक्रम देशवाल और अनिल वर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *