ऊर्जा संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया

भीमताल (नैनीताल)। जैव प्रौद्योगिकी विभाग भीमताल में बुधवार को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें नगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों का परिवहन एवं आधारभूत संरचनाओं के उन्नयन में योगदान विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में निश्चय प्रथम, भूमिका पांडे द्वितीय, चांदनी पपोला तृतीय, जूनियर वर्ग में निर्भय चनौतिया प्रथम, हर्षिता पंत द्वितीय और मन्नत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परिसर निदेशक प्रो. एलके सिंह और विभागाध्यक्ष प्रो. वीना पांडे ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा सामने आती हैं।
निर्णायक मंडल में डॉ. तपन नैनवाल, डॉ. ऋषेंद कुमार, डॉ. संतोष उपाध्याय, डॉ. मयंक पांडे, डॉ. प्रियंका सती रहे। इस दौरान कम्यूनिटी कॉलेज प्राचार्य डॉ. कुमुद उपाध्याय, विभागाध्यक्ष फार्मेसी डॉ. अनीता सिंह, अंकिता त्रिपाठी, ज्योति रावत, किशन सिंह नेगी, आनंद सिंह रैखोला, रमेश भट्ट, महेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे