काॅस्टा काॅफी ने क्रिसमस के अवसर नया काॅस्टा एक्सप्रेशन प्लेटफाॅर्म पेश किया
15 दिसंबर, 2022ः क्रिस्मस का उत्साह बढ़ाने के लिए भारत में कमर्शल बेवरेज श्रेणियों में कोका-कोला के अग्रणी काॅफी ब्रांड, काॅस्टा काॅफी ने काॅस्टा एक्सप्रेशंस का अनावरण किया है। यह अद्वितीय प्लेटफाॅर्म भारत में युवा कलाकारों को सम्मानित कर उन्हें बढ़ावा देता है। दुनिया का सबसे पसंदीदा काॅफी ब्रांड बनने के उद्देश्य से निर्मित यह प्लेटफाॅर्म कला की विलक्षण प्रतिभा को सम्मानित करेगा और उनका उत्साह बढ़ाकर काॅफी के एक सार्थक अनुभव का निर्माण करेगा।
इस नए अभियान के बारे में विनय नायर जनरल मैनेजर इंडिया एवं इमर्जिंग मार्केट्स काॅस्टा काॅफी ने कहा भारत एक विशाल सांस्कृतिक केंद्र है यहाँ पर हर अवसर प्रियजनों से मिलने और खुशी मनाने का अद्वितीय अवसर प्रदान करता है काॅस्टा काॅफी में हमारा उद्देश्य क्रिसमस के सीज़न में समग्र और मोहक काॅफी के अनुभवों द्वारा रुब्नचव्स्विअम के साथ लोगों का जीवन बेहतर बनाना है और हर सिप के साथ उन्हें तरोताजा करना है। त्योहारों का उत्साह जीवंत करते हुए, हम काॅस्टा एक्सप्रेशंस प्लेटफाॅर्म प्रस्तुत कर रहे हैं, जो रचनात्मक और प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा, तथा हमारे भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सौहार्द्र और एकात्मकता के माध्यम से सार्थक अनुभवों का निर्माण करेगा।
त्योहारों के मौसम में काॅस्टा काॅफी ने छः प्रतिभाशाली संगीतकारों के साथ साझेदारी की है, जो अपना रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। इस गठबंधन के द्वारा उपभोक्ताओं को लोकप्रिय फेस्टिव कैरोल्स की उनकी अद्वितीय रचनाओं का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। वो विभिन्न कलाकारों के ओरिज़नल लिरिक्स का मिश्रण अपनी स्थानीय भाषाओं में प्रस्तुत करेंगे। इस मोहक मिश्रण के साथ काॅस्टा काॅफी के लिमिटेड एडिशन फेस्टिव ड्रिंक देश में युवा काॅफी प्रेमियों को बहुत ही खुशनुमा अनुभव प्रदान करेंगे।
इन त्योहारों पर काॅस्टा एक्सप्रेशन में प्रतिभाशाली कलाकार, जैसे त्रिशिता रेक्स (पश्चिम बंगाल), मंसा जिमी (उत्तराखंड), स्मृति ठाकुर (महाराष्ट्र), नंदिनी शर्मा (राजस्थान), ईशान कृषन (पंजाब) और अमित (दिल्ली) भारतीयों के लिए तैयार इंग्लिश और हिंदी में भिन्न-भिन्न मिश्रण प्रस्तुत करेंगे।
इस खुशी को बढ़ाने के लिए काॅस्टा काॅफी ने ड्रिंक्स, फेस्टिव किरदारों, फेस्टिव कप आदि की विशेष लिमिटेड एडिशन क्रिस्मस प्रस्तुतियों के साथ रुब्नचव्स्विअम कैम्पेन पेश किया है। उपभोक्ता अब विशेष रूप से तैयार फेस्टिव ड्रिंक जैसे जाॅली चोको-आरेंज लैटे, मेरी आईस्ड चोको-आरेंज लेटे, और फ्राॅस्टी चोको-आरेंज फ्रैपे का आनंद भी ले सकते हैं। नया साल शुरू करने के लिए नए काॅस्टा काॅफी किरदार सभी काॅफी प्रेमियों की खुशी और मनोरंजन बढ़ाने के लिए आ गए हैं।
काॅस्टा काॅफी भारतीय बाजार के लिए सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता की काॅफी तैयार करता है। यह ब्रांड भारत में कैफे के क्षेत्र में अपना विस्तार कर रहा है, और हाई स्ट्रीट्स, माॅल्स एवं एयरपोर्ट्स पर केंद्रित है। यह 2025 तक अपनी पहुँच पूरे भारत में स्थापित करना चाहता है। काॅस्टा एक्सप्रेशंस का सफर युवा संगीतकारों को अपना उद्देश्य प्राप्त करने में समर्थ बनाने के साथ शुरू हुआ; आने वाले महीनों में यह प्लेटफाॅर्म अन्य विधाओं, जैसे काॅमेडी, कला आदि के साथ विस्तार करता रहेगा।