Thu. May 1st, 2025

जयंती, कविता, अजय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम रहे

हल्द्वानी। एमबी इंटर कॉलेज में ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग और उरेडा की ओर से जिला स्तरीय वाद विवाद, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जयंती, कविता, अजय ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सभी ब्लॉकों के 60 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हमें ऊर्जा के नए वैकल्पिक स्रोतों के लिए आगे आना होगा। ऊर्जा की बचत भी करनी होगी।

स्कूल प्रबंधक हेमंत बगड़वाल, प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र तिवाड़ी, प्रधानाचार्य डीके पंत ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उप प्रधानाचार्य हीरा सिंह बिष्ट ने अतिथियों का आभार जताया। निर्णायक मंडल खालसा इंटर कॉलेज की अध्यापिका रीता परिहार, भगवती जोशी, गुरु तेग बहादुर स्कूल की अध्यापिका निशा रावत, एमबी इंटर कॉलेज के अध्यापक वसीम अहमद रहे। इस मौके पर पार्षद विनोद दानी, गिरीश आर्य, विजय कुमार पांडे समेत बीएड प्रशिक्षु मौजूद रहे।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता
वाद-विवाद प्रतियोगिता- जीआईसी पदमपुरी की जयंती, जीआईसी बेतालघाट की विद्या पिनारी, जीआईसी पतलोट के पंकज।
निबंध प्रतियोगिता- जीआईसी भटेलिया की कविता बिष्ट, जीआईसी धानाचूली के गोकुल सिंह, जीआईसी कठघरिया की माया।
चित्रकला प्रतियोगिता- जीआईसी धानाचूली के अजय, जीआईसी भीमताल के दीपक, जीआईसी धानाचूली की सुहानी बिष्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *