टनकपुर के सोहेल ने लगाई 5.83 मीटर लंबी छलांग

चंपावत। खेल महाकुंभ में अंडर-21 वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले के खिलाड़ियों दमदार प्रदर्शन किया। गोरलचौड़ मैदान में बुधवार को आयोजित लंबी कूद में टनकपुर के सोहेल ने 5.83 मीटर लंबी छलांग लगाकर विजय हासिल की। वालीबॉल में चंपावत ब्लॉक ने खिताबी मुकाबले में बाराकोट को शिकस्त दी। इस स्पर्धा में लोहाघाट ब्लॉक तीसरे नंबर पर रहा।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि फुटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता और ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष मनीष जुकरिया ने शुभारंभ किया। रवीश पचौली के संचालन में र्हुइं खेल प्रतियोगिताओं में प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह बोहरा, प्रदीप बोहरा, मुकेश वर्मा, अमित वर्मा, ललित मोहन, चंदन अधिकारी, शंकर पांडेय निर्णायक थे। अभिलेखों का संकलन सुभाष गहतोड़ी, पुष्कर शर्मा, जगमोहन, प्रमोद भट्ट आदि ने किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, क्षेत्रीय युवा अधिकारी जसवंत खड़ायत, आशीष पांडेय, विकास सिंह, प्रकाश बहादुर, हेमू रावत, किशोर जोशी, श्याम, सुरेश जोशी, ओम प्रकाश आदि ने सहयोग किया
प्रतियोगिताओं में ये रहे अव्वल
वालीबॉल: चंपावत, कबड्डी में पाटी, ऊंची कूद में सोहेल, लंबी कूद में सोहेल, गोला फेंक में रितिक सिंह, चक्का फेंक में अभिषेक चंद, भाला फेंक में दीपक सिंह, बैडमिंटन में अक्षत वर्मा, 100 मीटर दौड़ में भारत जोशी, 200 मीटर में आकाश दीप, 400 मीटर में सौरभ सिंह धौनी, 800 मीटर में प्रियांशु बोहरा, 1500 मीटर में नितिन गहतोड़ी, 5000 मीटर में ललित सिंह ने प्रथम स्थान पाया