Mon. Apr 28th, 2025

रोटरी सोलन ने प्राथमिक फ‌र्स्ट एड प्रशिक्षण शिविर लगाया

रोटरी सोलन ने एमएमयू  सोलन  के  साथ मिलकर   संस्कृत कॉलेज सोलन के एनएसएस के बच्चों को प्राथमिक फ‌र्स्ट एड का प्रशिक्षण देने के लिए  ट्रेनिग कैंप आयोजित किया गया। इसमें एमएमयू  सोलन  के प्लास्टिक सर्जन  डॉ संजीव उप्पल  ने युवाओं को प्राथमिक सहायता के गुर दिए।
रोटरी के प्रधान अनिल चौहन ने बताया कि   प्राथमिक फ‌र्स्ट एड का प्रशिक्षण मैं  शिक्षार्थियों को अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास अभियान, फ‌र्स्ट एड का महत्व, घायलों को संभालने, बनावटी सांस देने, सीपीआर, जलने व झुलसने, जहरीले सांपों के डसने, मिर्गी दौरों, गर्मी-लू या करंट लगने, डूबने व पागल कुतों के काटने आदि पर दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के ढंग तरीकों की मौखिक और प्रैक्टिकल ट्रेनिग करवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *