11 जिलों में 51 और नए जीएसएस बनेंगे आदर्श:सबसे ज्यादा लॉस वाले जीएसएस को किया चिह्नित, 50 पहले बनाए आदर्श

अजमेर अजमेर डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं को सहूलियत और कामकाज में सुधार के लिए 51 और नए जीएसएस को आदर्श बनाने का निर्णय किया है। इन जीएसएस पर निगम द्वारा तय मानदण्डों के अनुसार उपभोक्ताओं की संतुष्टि एवं राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाएगी।
प्रबंध निदेशक एन.एस.निर्वाण ने बताया कि बिजली चोरी पर लगाम, शत प्रतिशत राजस्व वसूली, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, शून्य पीडीसी उपभोक्ता, शत प्रतिशत उपभोक्ता टैगिंग एवं मोबाइल नम्बर अपडेशन के उद्देश्य से निगम ने अपने क्षेत्राधीन 11 जिलों में उच्च हानि वाले 51 और नए जीएसएस को आदर्श जीएसएस बनाने का फैसला लिया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक अधिशासी अभियंता को अपने अपने क्षेत्राधीन एक अत्यधिक हानि वाले जीएसएस को आदर्श जीएसएस बनाना होगा। इसके लिए अगले 3 माह का समय दिया गया है।
निर्वाण ने बताया कि आदर्श जीएसएस अभियान के तहत सम्बंधित अधिशासी अभियंता को उस जीएसएस से शत प्रतिशत राजस्व वसूली, जीरो ट्रिपिंग, जीरो एक्सीडेंटल पॉइंट्स, बिजली चोरी पर पूरी तरह लगाम, समय पर बिजली का कनेक्शन जारी करना, ट्रांसफार्मर पर जीरों ओवरलोडिग, कंज्यूमर टैगिंग, इंडेक्सिंग, मोबाइल नम्बर अपडेशन एवं सभी मीटर तथा ट्रांसफार्मर चालू व सही काम कर रहे हो, यह सुनिश्चित करना होगा।
गौरतलब है कि हाल ही झुंझुनूं जिले का काकड़ा प्रदेश का पहला ऎसा जीएसएस बना है जो आदर्श जीएसएस के सभी मापदण्डों को पूरा कर रहा है। यहां शून्य बिजली चोरी और जीरो ट्रिपिंग हैं। डिस्कॉम के प्रयासों से ग्रामीण खुद आगे बढ़ कर बिजली बचत एवं सम्पूर्ण राजस्व के लक्ष्यों में सहयोग कर रहे हैं।
यह जीएसएस बनेंगे आदर्श
- अजमेर में पिछोलिया, हरराजपुरा, पारा, इंदिरा नगर तथा जालिया
- भीलवाड़ा में सलेरा, आमालदा, कमलपुरा, मोडका निम्बाहेड़ा तथा बड़ा महुवा
- नागौर में श्रीबालाजी, सिरसिला, ईड़वा, किनसरिया, चितावा, दौलतपुरा एवं बाकालिया
- झुझुंनू में ततीजा, बगोतरी, जहाज, नूंआ तथा बेरूदा
- सीकर में बरसिंहपुरा, मण्डी, हाथीडेह, हर्ष, गोकुलपुरा, अनतोली और दाता
- बांसवाड़ा में खमेरा, अंजना, नागवाड़ा और मलखेमजी
- चितौड़गढ़ में मरजीवी, पासोली, गूद और मरजी
- डूंगरपुर में रामपुर, कराड़ा
- प्रतापगढ़ में भागवास और बरवारड़ा
- राजसमन्द में कोथरिया, भावा और गौसुंदी
- उदयपुर में कोडियट,दखनकोटड़ा, बासलिया, लूनियांरा, घूदली, सेरिया, सरेरा