नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप:रींगस के दो खिलाड़ियों का चयन, स्कूल में किया सम्मान

रींगस भारतीय रोल बॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 12वीं मिनी अंडर 11 वर्षीय नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में महला रेजिडेंसियल पब्लिक स्कूल दो विद्यार्थी खिलाड़ियों का चयन हुआ है। रींगस के दोनों खिलाड़ी राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेगें। जिस पर स्वागत समारोह आयोजित करके खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेलेंगे
रोलबॉल कोच पिंटूदयाल शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर तक विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें महला स्कूल के खिलाड़ी बालक वर्ग में भवानी सैनी और जय सिंह राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें। इससे पहले चयनित खिलाड़ियों को तिलक लगाकर विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए रवाना किया।
ये लोग रहे मौजूद
स्वागत कार्यक्रम के दौरान रोलबॉल पदाधिकारी विशाल महला, राजेंद्र यादव, सुरेश ढाका, धर्मपाल गोदारा, अजीत सिंह, ग्यारशी लाल सैनी, मक्खन लाल सैनी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।