नैनीताल और पौड़ी की टीम विजेता
हल्द्वानी। एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को शुभारंभ हुआ। इसमें राज्य के आठ जिलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिसमें 184 खिलाड़ी शामिल हैं।
पहले दिन खेले गए मुकाबलों में अंडर 14 बालक वर्ग में नैनीताल प्रथम और देहरादून द्वितीय और पौड़ी तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग में पौड़ी पहले, देहरादून दूसरे और नैनीताल की टीम तीसरे स्थान पर रहीं।
इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक सुमित हृदयेश ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। जिला खेल समन्वयक पीएस नयाल ने बताया कि विजेता टीम के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की टीम में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडेय ने किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक हेमंत बगड़वाल, प्रधानाचार्य डीके पंत, उत्तराखंड बास्केटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनंद सिंह खंपा, रॉयल बास्केटबाल क्लब नैनीताल के हरीश चौधरी, रेफरी तनवीर आलम, हरीश जोशी, विनोद कनारी, राजीव गुप्ता, दीपक थापा, कुलदीप कुमार, मुकुल भट्ट आदि मौजूद रहे।