कंडीसौड़ के नितिन ने आईसीजी परीक्षा में हासिल की छठवीं रैंक
थौलधार ब्लॉक के कंडीसौड़ के नितिन गुसाईं ने आईसीजी (इंडियन कोस्ट गार्ड) की परीक्षा में देश में छठवीं रैंक हासिल की है। नितिन भारतीय तटरक्षक बल में असिस्टेंट कमांडेंट बनेंगे। नितिन 25-26 दिसंबर को इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला, जिला कन्नूर केरल में ट्रेनिंग के लिए ज्वाइनिंग करेंगे। उनके चयन पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है।
नितिन गुसाईं ने राजकीय इंटर कॉलेज छाम कंडीसौड़ से सातवीं की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण डीएवी इंटर कॉलेज डिफेंस कॉलोनी देहरादून से की जबकि डीडी डिग्री कॉलेज से पीसीएम ग्रुप से बीएससी पास की। नितिन ने इस साल फरवरी में चंडीगढ़ में आईसीजी (इंडियन कोस्ट गार्ड) की परीक्षा दी थी जिसका परीक्षा परिणाम 14 दिसंबर को घोषित हुआ है। नितिन ने देशभर में छठवीं रैंक हासिल कर टिहरी जिले का नाम रोशन किया है। नितिन ने सातवीं बार में परीक्षा में सफलता पाई है। आईसीजी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। नितिन के पिता पुलम सिंह गुसाईं का 2021 में निधन हो गया है। नितिन अपने भाई बहन के साथ सरस्वती विहार देहरादून में रहते हैं जबकि उनकी मां दीना देवी कंडीसौड़ गांव में रहती हैं। नितिन के चयन पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।